लातेहार: पहली जनवरी को सड़क हादसे में एक और युवक की गई जान
road accident in latehar
लातेहार : जिला मुख्यालय के अमवाटीकर चौक के समीप शनिवार की रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान अस्मित कुमार पासवान पिता संजय कुमार पासवान (जालिम, लातेहार) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 8:30 बजे युवक पैदल किसी काम से जा रहा था इसी क्रम में एक तेज रफ्तार ट्रक उसे अपनी चपेट में लेते हुए फरार हो गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता और ड्रेसर राजदेव के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि युवक रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इधर घटना की सूचना पर लातेहार इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और घायल युवक को एंबुलेंस के द्वारा रिम्स भेजने में मदद की।
थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात ट्रक की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar