लातेहार: शिव शनि देव मंदिर का वार्षिकोत्सव 23 जनवरी से, कोविड-19 के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे आयोजित
मंदिर के अध्यक्ष ने आम जनों से की अपील, तन मन धन से करें सहयोग
लातेहार : जिला मुख्यालय के बाजारटांड स्थित शिव शनि देव मंदिर का वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गई है।
मंदिर के अध्यक्ष निर्मल महलका ने बताया कि शिव शनि देव मंदिर का वार्षिकोत्सव पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी एवं 24 जनवरी को पूजन एवं भंडारा का कार्यक्रम आयोजित होगा।
श्री महलका ने लातेहार वासियों से मंदिर के वार्षिकोत्सव पर सहभागिता निभाने की अपील की है एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए तन मन धन से सहयोग करने की बात कही है।
उन्होंने सभी भक्तजनों से भंडारे के दिन मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की भी अपील की है।