Breaking :
||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार||05 अक्टूबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक||पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय
Saturday, September 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: विद्यालय से उर्दू शब्द हटाए जाने पर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश, किया प्रदर्शन

लातेहार : सदर प्रखंड के सासंग पंचायत के कोढास गांव में ग्रामीणों ने राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय किये जाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों ने पूर्व उप मुखिया अवैस मियाँ के नेतृत्व में ग्राम सभा का आयोजन किया। सभा में ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के पूर्व से सासंग पंचायत में राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय स्थापित है। जिससे उर्दू शब्द हटाकर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर दिया गया। जबकि सासंग और कोढास दोनों गांव मुस्लिम बहुल है फिर भी इस विद्यालय को उर्दू विद्यालय से हिंदी विद्यालय कर दिया गया। जिसका हम सभी मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करते हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य आलम को बुलाकर इस समस्या से अवगत कराया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि आपकी बातों से जिले के उपायक्त, शिक्षा विभाग व स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम को अवगत कराया जाएगा। साथ ही इस विद्यालय की जांच कराकर आपकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।