लातेहार: 15 लाख के इनामी टॉप माओवादी कमांडर छोटू खरवार के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
लातेहार : जिले के छिपादोहर थाना पुलिस ने 15 लाख के इनामी शीर्ष माओवादी कमांडर छोटू खरवार के दस्ते के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
छिपादोहर थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि शीर्ष माओवादी कमांडर छोटू खरवार के दस्ते का एक सक्रिय सदस्य रमनदाग जंगल से लुकुमखांड जंगल की ओर जाने वाला है। इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घात लगाकर छिपादोहर रेलवे फाटक के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक भरथुआ बंदूक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद उरांव बताया, जो लातेहार के बारियातू का रहने वाला है।
एसडीपीओ ने बताया कि बाद में उसकी निशानदेही पर दो और भरथुआ बंदूक बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दस्ता कमांडर के निर्देश पर हथियार का भय दिखाकर लोगों से लेवी वसूलता था। पूछताछ में उसने अपने कई अन्य साथियों के नामबताये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गठित टीम में एसडीपीओ वेंकटेश कुमार के अलावे छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, पुअनि विकासेंदु त्रिपाठी, सचिदानंद सिंह समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
Latehar News Moist Arrested