Saturday, October 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड: स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी की तारीख में संशोधन, अब 31 को रहेगी छुट्टी

रांची : राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (अल्पसंख्यक स्कूलों सहित) ने 31 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर छुट्टी की घोषणा की है। इससे पहले 30 अगस्त को रक्षा बंधन का अवकाश घोषित किया गया था।

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की अधिसूचना के आलोक में छुट्टी की तिथि में संशोधन किया गया है। इसके तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 30 की बजाय 31 अगस्त को छुट्टी घोषित की गयी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है।