लातेहार: डीवीसी कंपनी और प्रभावित ग्रामीणों की सहमति के बाद कल से होने वाला चक्का जाम कार्यक्रम स्थगित
प्रदीप यादव/हेरहंज
लातेहार: हेरहंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में डीवीसी कंपनी, सड़क सुरक्षा एवं प्रदूषण समिति एवं प्रभावित ग्रामीणों की सहमति बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में ग्रामीणों ने हाइवा परिचालन से उत्पन्न धूल, दुर्घटना एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक में निम्न मुख्य बिंदु उठाये गये :
- हाइवा परिचालन से स्कूली बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।
- वैकल्पिक सड़क का निर्माण, प्रदूषण नियंत्रण के लिए निकटवर्ती विद्यालयों में पानी का छिड़काव।
- ग्रामीणों की भूमि संबंधी समस्या, नवादा सड़क पर धूल की समस्या का समाधान।
बैठक में डीवीसी कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि वे वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक कंपनी अपना मार्ग नहीं बनाती, तब तक दीन में नो इंट्री लगायी जाये।
इसके अलावा हाइवा के कारण मरने या घायल होने वालों को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी। दुर्घटनाओं की सूची बनाकर कंपनी को सौंपी गयी ताकि मुआवजा दिया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा जो भी संभव होगा, वे हर संभव समस्या का समाधान करेंगे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार ने डीवीसी कर्मियों को निर्देश दिया कि जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी मरम्मत करें। इसके अलावा हेरहंज सीओ अमित कुमार को निर्देश दिया गया कि ओवरलोड वाहनों के आगे और पीछे के नंबर प्लेट की जांच करें।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के चालक ही हाइवा चलाएं। और जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो। स्कूल समय से एक घंटा पहले और स्कूल बंद होने के एक घंटा बाद तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
समिति के सचिव रंजीत जायसवाल ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के अंदर डीवीसी कंपनी सभी पहलुओं पर काम करेगी। अगर 15 दिनों के अंदर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय नहीं हुआ तो 8 फरवरी को फिर से बैठक की जायेगी और आगे की रणनीति तैयार कर चक्का जाम किया जायेगा।
इस बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को साझा करने का एक मंच मिला और उम्मीद है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान हो जायेगा। जिला अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार की पहल पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने 19 जनवरी को होने वाले चक्का जाम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार, डीवीसी कंपनी के अधिकारी, समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव उराँव, संरक्षक संजीव सिन्हा, संजय भोक्ता, ओम प्रकाश जयसवाल, अजीत जयसवाल, विजय उराँव, लाडले खान, रॉकी कुमार, महेंद्र उराँव, दीपक सिंह, गीता देवी, शिवनाथ रजक, शिव सिंह, विजय गुप्ता, उपेन्द्र यादव, श्याम नारायण सिंह, कृष्णा प्रसाद, अखिलेश साहू, शकेश्वर राम, फुलवा गंझू, जलाल अंसारी, बलदेव साव, सुनील राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Herhanj Latehar Latest News