लातेहार: तुबेद में चल रही अवैध कोयला खदानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के तुबेद व जेरजेर समेत अन्य स्थानों पर चल रही अवैध कोयला खदानों पर आज प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाकर अवैध खदानों को मिट्टी से भर दिया गया।
एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार व सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी।
लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के तुबेद और जेरजेर सहित अन्य जगहों पर माफिया द्वारा कोयले का अवैध खनन किया जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर आज अवैध खदानों को जीसीबी लगाकर मिट्टी से भर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। अगर कोई अवैध खनन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।