रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू नाम के इस व्यक्ति को पुलिस ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है, जिस पर एयरपोर्ट के कई नंबरों पर कॉल कर एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने का आरोप है। गिरफ्तार व्यक्ति नशे का आदी बताया जा रहा है।
आरोपी के मुताबिक वह नशे का आदी है। ज्यादा नशा करने के बाद वह मैसेज और कॉल कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देता था। पुलिस उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है जो इस अपराध में उसका साथ दे रहे थे। जिस नंबर से धमकी दी जा रही थी वह सिम बिहार के नालंदा निवासी रितेश पांडेय के नाम से जारी किया गया था।
रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बता दें कि 28 और 29 जुलाई को रांची एयरपोर्ट के निदेशक के मोबाइल पर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी में आरोपी ने अपने किसी करीबी के इलाज के लिए पैसे की मांग की थी।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इसके बाद 1 अगस्त को वही धमकी निर्देशक के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में आई। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की। नालंदा में आरोपी की लोकेशन मिल गई थी। इसके बाद पुलिस टीम नालंदा पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।