लातेहार: मनिका में युवती से दुष्कर्म का आरोपी धराया, भेजा गया जेल
कौशल किशोर पांडेय/मनिका
शादीशुदा होते हुए भी शादी के लिए बना रहा था दबाव
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र की एक युवती को चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म के आरोपी आशीष कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती ने थाने में आवेदन देकर उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें :- लातेहार: मनिका में शादीशुदा युवक ने चाकू का भय दिखाकर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

युवती का आरोप था कि पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी। उस वक्त भी उसने मेरा एडमिट कार्ड ले लिया और उसे फाड़ दिया। जिससे वह परीक्षा नहीं दे पायी और रात में कॉलोनी में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पुलिस ने बताया कि आशीष शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इसके बावजूद वह शादी का दबाव बना रहा था। जबकि युवती उससे शादी नहीं करना चाहती थी। एसआई प्रदीप कुमार राय ने बताया कि आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मौके पर कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।