Thursday, November 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

शिविर लगाकर विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का खोला गया खाता

बारियातू /संजय राम

लातेहार : बारियातू प्रखंड में एचडीएफसी बैंक कर्मियों द्वारा शिविर लगाकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयो में अध्यनरत छात्र छात्राओं का खाता मंगलवार को खोला गया।

बीपीओ बीरेंद्र भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते वर्ष से विद्यालय बंद रहने से कई छात्र छात्राओं का बैंक खाता नही खुल पाया था। जिसके कारण सरकार द्वारा बच्चों को दी जा रही ड्रेस, छात्रवृति सहित अन्य सहायता की राशि नही मिल पा रही थी। जिसे देखते हुए एचडीएफसी बैंक के कर्मी चंद्रशेखर पांडेय, हुज्जुवल हिसारिया ने शिविर लगाकर बच्चों का खाता खोला।

मंगलवार को प्रखंड के उप्रावि मंझलाडीह, उमवि रूद, मनातू,बारियातू व गाड़ी सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं का खाता खोला गया। खाता खुलवाने में शिक्षक संजीव कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार, लवलेश राम, रमेश कुमार रवि, राजेश्वर भगत सहित अन्य शिक्षकों ने मदद की।