आदिवासी छात्रावास में शौचालय निर्माण को लेकर एबीवीपी ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
ABVP CO barwadih latehar
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के मुख्यालय स्थित बालक उच्च विद्यालय के जनजातीय छात्रावास में शौचालय निर्माण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरवाडीह इकाई के नगर अध्यक्ष फिरोज अहमद के नेतृत्व में बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय कों ज्ञापन सौंपकर जनजातीय छात्रावास में शौचालय निर्माण की मांग की गई।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरवाडीह नगर इकाई के अध्यक्ष फिरोज अहमद एवं अतुल कुमार ने कहा कि ज्ञापन सौंपकर हमने सीओ से छात्रावास परिसर में शौचालय निर्माण का आग्रह किया है। ताकि वहां रह रहे छात्रों को सोच संबंधित समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
इसके साथ साथ वातावरण भी प्रदूषित ना हो बाहर शौच करने से आसपास के लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छात्रावास के छात्र सोच के लिए रेलवे लाइन किनारे जाते हैं, जिससे संभावित दुर्घटना होने की भी संभावना बढ़ जाती है।
बता दें कि बालक उच्च विद्यालय बरवाडीह के जनजातीय छात्रावास मैं शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण यहां रह रहे छात्रों को शौच संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छात्र शौच के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे जाते हैं। जिससे किसी भी अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी स्तर भी दुर्दशा को दर्शाती है।
ABVP CO barwadih latehar
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar