लातेहार: सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के नवाड़ी गांव के पास बाइक और मिनी ट्रक की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

बताया जाता है कि सोमवार की रात सड़क लटदाग गांव के दो युवक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बाइक की सीधी टक्कर एक मिनी ट्रक से हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक बिजेंद्र गंझू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका साथी युवक अशोक गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। जबकि हादसे के शिकार युवक के शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।