स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा की मांग में युवक ने डाला सिंदूर, गिरफ्तार
हजारीबाग : जिले के कटकमसांडी के ढौठवा में एक युवक ने स्कूल से आ रही नाबालिग की मांग में सिंदूर डाल दिया। घटना की खबर पूरे कटकमसांडी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और हर कोई तरह-तरह की चर्चा करने लगा। घटना की जानकारी दोनों पक्षों के परिजनों को मिली। नाबालिग लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत कटकमसांडी थाना प्रभारी से की। थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि ढौठवा गांव के देवल दांगी के पुत्र नितेश कुमार दांगी ने इसी गांव की अंतरजातीय समाज की नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। घटना के बाद नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी। घटना के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Hazaribagh Latest News Today