Friday, April 4, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत

पलामू : जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बीमोड़ के समीप एक ट्रक एवं बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान पाटन के कुड़वा सिरमा के रंजीत चौधरी के रूप में हुई है। शुक्रवार को रंजीत के शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में किया गया।

बताया जाता है कि रंजीत चौधरी विश्रामपुर प्रखंड के बघमनवां में अर्जुन चौधरी के यहां शादी समारोह में बाइक (जेएच01एटी 5158) से जा रहे थे। जैसे ही बीमोड़ से बिश्रामपुर की ओर बढ़े, अचानक सामने से ट्रक (यूपी 50एटी 2475) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही विश्रामपुर थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच भेज दिया।

परिजनों से घटना की जानकारी मिलते ही पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह एमआरएमसीएच पहुंचे और अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम कराया। शोक संतप्त परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया। जिला पार्षद ने कहा कि रंजीत घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

संग्राम सिंह ने पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की और सरकार मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। संग्राम ने प्रभावित परिवार को आश्वासन दिया कि मुआवजा दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा। रंजीत चौधरी अपने पीछे पत्नी एवं दो लड़की को छोड़ गया है। एक चार तो दूसरी तीन साल की है।

Palamu Accident News Today