Sunday, March 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: कोयला से भरा ट्रक और बीड़ी पत्ता लदा ऑटो जब्त, पांच गिरफ्तार, दो लातेहार के निवासी

पलामू : जिले की पांकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर कोयला लदे 16 चक्का ट्रक (जेएच09बीबी6931) जब्त किया है जबकि बीड़ी-केन्दु पत्ता लदे एक ऑटो पर भी कार्रवाई की गयी है। दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Panki Palamu Latest News

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इनमें ट्रक के चालक सह मालिक लातेहार, हेरहंज के नवादा गांव के साजिद अंसारी (25), हेरहंज लातेहार के रोहन गांव के निवासी खलासी सुफियान अंसारी (19) और ऑटो से नागेन्द्र सिंह (35), जय राम उरांव (32) एवं सीता राम मांझी (40) शामिल हैं। तीनों तरहसी के लालगढ़ा के रहने वाले हैं।

Panki Palamu Latest News