लातेहार: चंदवा में वज्रपात की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, तीन घायल
लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड के माल्हन के गनियारी गांव की चार छात्रायें हुटाप पंचायत के तोड़ार गांव के टोला लोथर झरिया में आम तोड़ने गयीं थीं। इसी दौरान आसमान से गिरी आफत ने छात्रों पर कहर बरपा दिया, वज्रपात की चपेट में आने से एक छात्रा मुनिता कुमारी की मौत हो गयी। जबकि तीन छात्राएं रनिता कुमारी, सुमन कुमारी, रूपंती कुमारी घायल हो गयीं।
चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलिमा कुमारी, डॉ. कंचन बाड़ा, अस्पताल कर्मी प्रवीण कुमार भोला, त्रिलोकी सिंह की टीम वज्रपात से प्रभावित अस्पताल में भर्ती घायल छात्रों का इलाज कर रही है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलिमा कुमारी ने बताया कि तीन छात्रों को भर्ती कर आवश्यक उपचार किया जा रहा है, तीनों छात्रायें खतरे से बाहर हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह के निर्देश पर एसआई रूही लंगोरी पुलिस टीम के साथ सीएचसी पहुंच कर घायलों से मिलकर मामले की जानकारी ली तथा मृतका के शव का पंचनामा कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।
Chandwa Latehar Latest News