पलामू: शराब दुकान से 45 लाख रुपये के गबन को छिपाने के लिए रची गयी थी फर्जी चोरी की साजिश, पांच गिरफ्तार
पलामू : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बुधुआ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान से 45 लाख गबन करने के लिए नाटकीय चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन सेल्समैन समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से शराब दुकान का लॉकर, टूटा हुआ ताला, एक देसी पिस्तौल, ग्राइंडर, पिलास, 62 हजार रुपये नकद, तीन बाइक आदि बरामद किया गया है।
जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि मोहन यादव ने 9 जनवरी को पांच अज्ञात अपराधियों द्वारा बुधुआ स्थित शराब दुकान से शराब और लॉकर में रखे रुपये चोरी करने के संबंध में मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पता चला कि शराब बेचने के बाद दुकान के सेल्समैन रणधीर कुमार, विकास कुमार सिंह और अभय कुमार सिंह एसआईएस सिक्योरिटी में जमा रकम में से कुछ पैसे निकाल कर आपस में बांट लेते थे। इससे दुकान में करीब 45 लाख रुपये का घोटाला हुआ था।
घटना के दो दिन पूर्व उत्पाद अधीक्षक ने ऑडिट की जानकारी दी थी, जिससे ये लोग डर गये और 45 लाख रुपये के गबन को छिपाने के लिए चोरी की फर्जी साजिश रची। इन लोगों ने पंकज सिंह और विपिन कुमार सिंह को भी शामिल कर लिया और चोरी का नाटक रचकर थाने में मामला दर्ज करा दिया। घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Palamu Latest News Today