लातेहार: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत, शव की तलाश में जुटे ग्रामीण
प्रदीप यादव/हेरहंज
लातेहार : हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव अंतर्गत अंबवाटोली टोला स्थित फायरक्ले खदान के तालाब में डूबने से एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गयी। मृतक की पहचान स्वर्गीय सुधीर उरांव के पुत्र प्रेम उरांव (10) के रूप में की गयी। ग्रामीण तालाब में बच्चे के शव की तलाश कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम उरांव अपनी बहन मधु कुमारी व एक अन्य महिला के साथ इस खदान के तालाब में नहाने आया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आ सका। घटना के बाद साथ गयी बहन व महिला ने शोर मचाया उनकी शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्चे की तलाश शुरू की।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार दास व थाना प्रभारी विक्रम कुमार को दे दी गयी है। हालांकि सूचना मिलने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक बच्चे के शव की तलाश जारी थी।
ग्रामीणों के अनुसार यह खदान नंबर एक फायरक्ले खदान के नाम से जानी जाती है। इस खदान को 2000 ई. से पहले तनाजा कंपनी चलाती थी। खदान की गहरायी करीब 30 फीट बतायी जाती है। घटना के बाद से मां मंजू मसोमात का रो-रोकर बुरा हाल है। दो बहनों के बीच एक छोटा भाई था। पिता की मौत को 8 साल हो गये हैं।
Herhanj Latehar Latest News