Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहारलोहरदगा

लोहरदगा-लातेहार सीमा पर हुई मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

naxal news latehar

लातेहार से सटे लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में पिछले एक सप्ताह से सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे हैं। तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है और कई बंकरों को तबाह कर दिया है।

बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया। मारे गए माओवादी की पहचान बाला गंजू के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मुठभेड़ के दौरान मोटर्र, टीएनटी बम और स्वचालित हथियारों का भी इस्तेमाल किया है।

बता दें कि सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों को भारी पड़ते देख नक्सली बुलबुल के जंगल में छिप गए थे। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई बंकरों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में सामान जब्त किया था।

naxal news latehar