Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

मगध कोलियरी से अवैध कोयला परिवहन करते बाइक समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल के मगध संघमित्रा द्वारा संचालित मगध कोलियरी की काटा संख्या 32 के पास छापेमारी कर बाइक से अवैध रूप से कोयला तस्करी कर रहे चार लोगों को बाइक समेत गिरफ्तार किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओकिया गांव निवासी धीरेंद्र यादव, देवलाल यादव, जिपुआ गांव निवासी चेतलाल कुमार यादव और मुरपा निवासी सुनील कुमार साव शामिल हैं। भारतीय दंड विधान की धारा 379/414 एवं कोयला खदान एवं खनिज अधिनियम के तहत कांड संख्या 40/2024 दर्ज करते हुए चारों को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार अलग-अलग मोटरसाइकिल के साथ-साथ करीब 800 किलो अवैध कोयला भी बरामद किया है। छापेमारी के दौरान अमरवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार सहित आईआरबी के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभायी।

Balumath Latehar Latest News