Breaking :
||लातेहार: किड्जी प्री स्कूल में आग से बचाव के उपायों का मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो
Tuesday, December 12, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मंजूरी, राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। सातवां वेतनमान पाने वाले राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है। एक जनवरी से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है।

पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी बढे महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। असंशोधित वेतनमान में कर्मचारियों का डीए 212 प्रतिशत से बढ़ाकर 221 प्रतिशत कर दिया गया है। असंशोधित पेंशनरों के डीए में 221 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है।

कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले

कैबिनेट ने उत्पाद नीति में संशोधन किया है। राज्य में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की संविदा राशि का निर्धारण किया गया। इनका वेतन निर्धारण सातवां वेतनमान के अनुरूप किया गया। एक से 15 अलग-अलग लेबल है। रांची धनबाद बोकारो और जमशेदपुर में 18 ग्रेड पे के तहत 25,600 रुपये और अन्य शहरों में 24,400 वेतनमान तय हुआ।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अभियंत्रण महाविद्यालय राजकीय पॉलिटेक्निक कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के लिए स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर कार्यरत आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक व्याख्याता के मानदेय बढ़ोतरी तथा गेस्ट फैकल्टी की सेवा प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी।

सहायक अध्यापकों को 57,700 और 56,100 रुपये मिलेंगे। इसी तरह रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों एवं उच्च महाविद्यालय में शिक्षण कार्य का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर कार्यरत आवश्यकता आधारित सहायक अध्यापकों का 57,100 रुपये मानदेय किया गया।

जेपीएससी की ओर से सहायक अध्यापक के पद पर नियमित बैकलॉग नियुक्ति तथा पैनल का अवधि विस्तार किया गया तथा गेस्ट फैकल्टी की सेवा प्रदान करने की मंजूरी दी गयी।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में इंटर्न्स की वृतिका का पुनरीक्षण एवं झारखंड चिकित्सा सेवा नियुक्ति प्रोन्नति एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गयी।

निजी मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण शुल्क तय किया गया। एसटी, एससी के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए नये फॉर्मेट की स्वीकृति दी गयी। भारत सरकार के अनुरूप प्रपत्र पांच सभी स्तरों में लागू होगा। इसके तहत केंद्रीय संस्थानों इत्यादि में नामांकन या नियुक्ति के लिए या लागू था वहीं अब झारखंड में भी यह प्रपत्र पांच ही लागू होगा। पहले झारखंड में फॉर्मेट 4 से प्रमाण पत्र बनता था।

राज्य औषधि नियंत्रण सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दी गयी। झारखंड अवैध खनन अभियंत्रण सेवा शर्त संशोधन नियमावली की मंजूरी दी गयी। दोनों ही मामले में झारखंड से मैट्रिक इंटर पास करने के बाध्यता को शिथिल किया गया। प्रवासी मजदूरों के मृत होने पर उनके शरीर को उनके पैतृक आवास में लाने के लिए पहले 25,000 की राशि सरकार देती थी उसे बढ़ा कर 50 हजार किया गया।

झारखंड मोटरयान संवर्ग नियमावली 2023 की मंजूरी दी गयी। राज्य में क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम डेवलप करने के लिए योजना लाई गयी। राज्य में नगर निकाय चुनाव होने तक 34 नगर निकायों में प्रशासक की नियुक्ति होगी। यह प्रशासक निकाय कहीं कार्यालय प्रधान नगर आयुक्त इत्यादि होंगे।

शराब नीति में संशोधन के तहत जी एसबीसीएल को अगले चार महीने तक खुदरा दुकान संचालित करने की अनुमति दी गई। यह व्यवस्था 01 मई से लागू होगी। यह वैसे जिलों में लागू होगी जहां अभी तक प्लेसमेंट एजेंसी का चयन नहीं हुआ है।

दिलीप तिर्की प्रखंड विकास, पदाधिकारी कामडारा को आरोप मुक्त किया गया।

कार्मिक विभाग में नियुक्ति के लिए प्रपत्र 5 ही मान्य होगा।

पारिवारिक पेंशन में भी महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि।

निजी मेडिकल कॉलेज में पीजी स्तर के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग में शुल्क का निर्धारण।

झारखंड राज्य औषधि नियमावली की स्वीकृति।

खनन विभाग में भूतत्व नियमावली की स्वीकृति।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय के सहयोग से दो मोबाइल संग्रहालय की स्वीकृति।

Jharkhand cabinet meeting today