Friday, February 7, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार सदर अस्पताल के दो डॉक्टर समेत मिले 26 कोरोना मरीज

लातेहार : लातेहार: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को जिले में तीन डॉक्टर समेत 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 163 पहुंच गई है।

पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन एच सी महतो ने बताया कि आज लातेहार सदर अस्पताल के दो डॉक्टर व बरवाडीह के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड केयर सेंटर में रखकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है।

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और जो लोग अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिए हैं वे टीका जरूर लगवा लें। क्यों कि कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।