Saturday, October 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: तुबेद व जेर जेर से 20 टन अवैध कोयला जब्त, मामला दर्ज

tubed jerjer illegal coal

लातेहार : अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने अवैध कोयला खनन को लेकर सदर थाना क्षेत्र के तुबेद व जेर जेर में छापेमारी की। जहां से करीब 20 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के तुबेद एवं जेर जेर में कोयले का अवैध खनन किया जा रहा है। इस सूचना के आलोक में आज छापेमारी की गई जहां से 20 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार के आवेदन पर सदर थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar