Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चंदवा में दूषित पानी पीने से 20 स्कूली बच्चे बीमार, शरारती तत्वों द्वारा टंकी में जहरीला पदार्थ मिलाने की आशंका

लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत डुरू प्राथमिक विद्यालय में दूषित पानी पीने से शनिवार को 20 बच्चे बीमार हो गये। सभी बच्चों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से चंदवा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया। हालांकि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

Chandwa Latehar Latest News

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार शनिवार को बच्चे स्कूल गये थे। नाश्ता करने के बाद जब बच्चों ने टंकी का पानी पिया तो उन्होंने शिक्षक से पानी में कुछ दुर्गंध आने की शिकायत की। थोड़ी देर बाद पानी पीने वाले बच्चों को उल्टी होने लगी। स्थिति को देखते हुए शिक्षक ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर स्कूल पहुंची और सभी बच्चों को अस्पताल ले गयी। सभी बच्चों का इलाज डॉ. तरुणेश जोश लकड़ा की देखरेख में किया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन बच्चों को अभी भी चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

इधर, इस संबंध में मुखिया सीतामोहन मुंडा ने कहा कि उन्हें शिक्षकों से घटना की जानकारी मिली है। शिक्षकों ने बताया कि जब बच्चों ने बताया कि पानी में बदबू आ रही है तो शिक्षक ने पानी की टंकी चेक की। टंकी में कुछ सफेद रंग का पदार्थ पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि संभव है कि किसी शरारती तत्व ने पानी में कोई पदार्थ मिला दिया हो। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

Chandwa Latehar Latest News