Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

मंगलवार को लातेहार समेत झारखंड के 1488 पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, आज ही भरा लें अपने गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल

लातेहार : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर कल यानी मंगलवार को लातेहार समेत झारखंड के 1488 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसे लेकर राज्य में तीन सूत्री मांगों वित्त मंत्री को सौंपी गयी थी।

इस संबंध में झारखंड पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी आलोक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार को बार-बार आग्रह करने के बाद भी राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट कम नहीं करने के कारण बाहर से आने-जाने वाले पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल और डीजल ले रहे हैं। जिससे न सिर्फ उन्हें बल्कि राज्य सरकार को भी राजकोषीय घाटा हो रहा है। जबकि उनके द्वारा पूर्व में ही राज्य सरकार को वैट में कटौती किए जाने के बाद भी लाभ होने का ब्लूप्रिंट दे दिया गया है।

इसके अलावा सरकारी विभागों में पेट्रोल और डीजल का करोड़ों रुपया बकाया हो चुका है, जिसे अब तक भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर सरकार की ओर से उनके बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो, मजबूरन सरकारी गाड़ियों में पेट्रोल डीजल देना बंद कर दिया जाएगा।