बालूमाथ में दो प्रखंड कर्मियों समेत 14 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 23 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में दस्तक दे दी है। जिसके तहत आज शुक्रवार को बालूमाथ प्रखंड के दो कर्मी समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसकी पुष्टि करते हुए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक ओड़िया ने बताया कि शुक्रवार को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत पड़ने वाले बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में 6 लोग, जबकि बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड क्षेत्र में 4- 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें कई दिशा निर्देश देते हुए लातेहार कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करा दिया गया है।
इधर बढ़ती संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी ने ग्रामीणों से टीका लेने और सभी तरह का कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया है।