झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 8 ब्लास्ट से थर्राया इलाका
गया : माओवादियों द्वारा गुरुवार को घोषित मगध बंद के दौरान माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान 8 आईईडी ब्लास्ट से पूरा इलाका थर्रा उठा। यह मुठभेड़ डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के जंगलों और लुटुआ थाना क्षेत्र के सीकरीकुआं वन क्षेत्र में हुई।
घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 159वीं बटालियन गुरुवार की पहली सुबह वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए गयी थी।
सीआरपीएफ की टीम जैसे ही महादेव स्थान से सीकरीकुआं की ओर बढ़ी, सुरक्षाबलों को आगे बढ़ने से रोकने की चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने आगे से आईईडी ब्लास्ट करना शुरू कर दिया।
ज्ञात हो कि गुरुवार को माओवादियों द्वारा एक दिवसीय मगध प्रमंडल बंद का ऐलान किया गया था, जिसके चलते सीआरपीएफ की टीम जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुठभेड़ हो गयी।