Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: अबुआ आवास की स्वीकृति में बरती गयी भारी अनियमितता, शिकायत के बाद डीडीसी ने की जांच, मुखिया और पंचायत सचिव पर गिर सकती है गाज

Palamu Abua House News

पलामू : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास की स्वीकृति में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जिले के उपविकास आयुक्त रवि आनन्द जांच के लिए बुधवार को जिले के तरहसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे। डीडीसी के साथ नगर आयुक्त जावेद हुसैन भी मौके पर पहुंचे थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण कुमार से पूरी जानकारी ली। साथ ही शिकायत के आलोक में प्रखंड की नौगढ़ पंचायत में लाभुकों की जांच करने एवं रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि नौगढ़ पंचायत क्षेत्र से शिकायत की गयी थी कि अबुआ आवास की स्वीकृति में धांधली बरती गयी है। आयोग्य लाभुकों का चयन कर लिया गया है। योग्य को दरकिनार किया गया है।

मौके पर डीडीसी ने बताया कि शिकायत के आलोक में नौगढ़ के मुखिया पाइनियर पांडेय एवं पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया था। मुखिया द्वारा अबतक जवाब नहीं दिया गया है। पंचायत सचिव के स्पष्टीकरण पर विचार किया जा रहा है। मुखिया को दूसरी बार स्पष्टीकरण दिया जायेगा। इसके बाद भी जवाब नहीं देने पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी।

एक प्रश्न के जवाब में डीडीसी ने बताया कि पूरे जिले में 13080 का लक्ष्य अबुआ आवास को लेकर है। इसके आलोक में दो लाख आवेदन पड़े हैं। दोनों में भारी अंतर हैं। ऐसे में सभी को इस वर्ष अबुआ आवास देना मुश्किल है। शिकायत जो भी आती है, उसकी जांच करायी जाती है। उन्होंने कहा कि द्वितीय स्पष्टीकरण के बाद भी नौगढ़ मुखिया जवाब नहीं देंगे तो उनकी वित्तीय शक्ति जब्त की जायेगी एवं पंचायत सचिव की गलती सामने आने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

Palamu Abua House News