Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: घूसखोर सीओ और राजस्व उप निरीक्षक दलाल के माध्यम से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची के रातू सीओ (सर्कल ऑफिसर) और राजस्व उप निरीक्षक को दलाल के माध्यम से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी रातू अंचल कार्यालय से की गयी।

एसीबी ने गुरुवार को बताया कि रातू निवासी राम सागर साव ने एसीबी को लिखित शिकायत दी थी कि उन्होंने रातू अंचल में म्यूटेशन (खारिज-खारिज) के लिए आवेदन दिया था। राजस्व उपनिरीक्षक ने इसके बदले में उनसे 28 हजार रुपये की मांग की। यह भी कहा कि अगर पैसा नहीं देना चाहते हो तो सीओ साहब से मिल लो। वह भी उतनी ही रकम मांगेगा। अनुरोध करने पर 25 हजार रुपये की मांग की गयी।

एसीबी एसपी सादिक रिजवी ने बताया कि मामले की जांच की गयी तो आरोप सही पाये गये। इसके बाद टीम ने सीओ प्रदीप कुमार और राजस्व उपनिरीक्षक सुनील कुमार को दलाल जफर अंसारी के माध्यम से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद सीओ के आवास इंद्रपुरी रोड नंबर 1 पर छापेमारी के दौरान 2 लाख 3 हजार 400 रुपये नकद बरामद किये गये। राजस्व उपनिरीक्षक के हरमू कॉलोनी एलआईजी फ्लैट बी-99 स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ratu CO arrested taking bribe