Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा- भाजपा की सरकार बनी तो जीएम लैंड का मिलेगा मालिकाना हक

चतरा : संकल्प यात्रा के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को चतरा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को भ्रष्ट सरकार करार दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेएमएम का काम है जनता को गुमराह करना। फायरिंग रेंज मामले में मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को बसाने का कार्य करते हैं, उजाड़ने का नहीं। विपक्ष का काम है लोगों को भड़काना।

उन्होंने कहा कि सीएए हो या कृषि कानून या अन्य मामलों में दुष्प्रचार किया गया। चतरा हजारीबाग समेत प्रदेश के कई इलाकों में जीएम लैंड की बंदोबस्ती कर लोग घर व खेत बनाकर खेती-बारी कर रहे हैं। जीएम लैंड का अधिग्रहण बिना मुवावजा दिये हो रहा है जो सरासर गलत है। भाजपा कि सरकार बनी तो जीएम लैंड का पूरा मालिकाना हक मिलेगा।

मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो गया है। अपराधमुक्त प्रदेश बनाना है। झारखंड में प्रत्येक दिन पांच से ज्यादा हत्या, दुष्कर्म, अपहरण की घटनाओं से झारखंड भयभीत है। हेमंत सरकार में जिस पुलिस को कानून व्यवस्था ठीक करना था वह सरकार के इशारे पर वसूली में व्यस्त है। बालू गाड़ियों से वसूली में लगे हैं जबकि दूसरे प्रदेशों में अवैध तरीके से बालू की ढुलाई हो रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से संकल्प लेना है कि अपराधमुक्त प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को लाना है। दलालों, बिचौलियों, अपराधियों, लुटेरों और भ्रष्ट अधिकारियों से झारखंड प्रदेश को मुक्त कराना है।

संकल्प यात्रा की जनसभा में जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, स्थानीय सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, विधायक किशुन दास, प्रदेश महामंत्री बालमुकुन्द सहाय, पूर्व विधायक जय प्रकाश भोक्ता, जनार्दन पासवान, युगल किशोर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।

Babulal Marandi Sankalp Yatra chatra