Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पुलिस ने किया खुलासा, एक बोतल शराब के लिए हुई थी युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पलामू : जिले के ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के लकड़ाही निवासी शिवपति रजवार (26) की हत्या मामले का उदभेदन हो गया है। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। दो फरार हैं। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या एक बोतल महुआ शराब के लिए कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतक के पिता अयोध्या रजवार ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस ने अनुसंधान के दौरान दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवकों ने हत्या करने की बात कबूल की। बताया कि शिवापति रजवार उनके साथ मंगलवार की देर रात्रि तक गांव में महुआ शराब का सेवन कर रहा था। काफी शराब पीने के बाद भी शिवापति रजवार अपने दोस्तों से एक बोतल और शराब पिलाने की बात कर रहा था, जिसको लेकर दोस्तों के साथ उसकी बातें बढ़ गयी और मामला यहां तक पहुंचा कि उसके दोस्तों ने शिवापति रजवार को गांव से बाहर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारों ने गांव में बिजली आपूर्ति कटने का इंतजार किये। जैसे ही विद्युत आपूर्ति गांव में कटी, आरोपियों ने शव को मृतक के दरवाजे पर ले जाकर उसके ही शर्ट से कपड़ा सुखाने वाले टंगना के सहारे टांग आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।

इधर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों में से दो आरोपी गुड्डू रजवार पिता हरिविलास रजवार व श्रवण रजवार पिता सुखाड़ी रजवार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसआई रमेश चंद्र महतो ने बताया कि बाकी के आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तारा कर लिया जायेगा।

Palamu Latest News Today