Breaking :
||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप||मोदी ने किया झारखंड और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त : अमित शाह||किसी के माई के लाल में दम नहीं की आरक्षण को खत्म कर दे : राजनाथ सिंह||झारखंड में 13 मई से खुलेंगे सभी सरकारी व निजी विद्यालय, सरकार ने जारी किया आदेश||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
Saturday, May 11, 2024
पलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

लातेहार: छिपादोहर में चोरी के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जेल

लातेहार : जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के खैराही टोला स्थित लक्ष्मी वाशिंग सेंटर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में जियाउल हक उर्फ बबलू व कुदुस अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पलामू जिले के ताबर, सतबरवा के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सोमवार को बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि 2 जुलाई को लक्ष्मी वॉशिंग सेंटर में अज्ञात चोरों के द्वारा वाशिंग मशीन मोटर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली गयी थी। सेंटर के संचालक अशोक प्रसाद के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था।

एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच के क्रम में घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त ऑटो को जब्त कर लिया गया। इस घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी दल में बरवाडीह इंस्पेक्टर अनिल उरांव, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि काशी महली, सअनि राजेश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Latest News Today