Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 135 अभ्यर्थियों का चयन

लातेहार : जिला नियोजनालय द्वारा आज जिला खेल स्टेडियम परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नियोक्ताओं के साथ-साथ जिले के बाहर के नियोक्ताओं ने भी विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के साथ भाग लिया।

इस मेले का विधिवत उद्घाटन जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार ने अपने संबोधन से किया। जिसमें श्री कुमार द्वारा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क लाइब्रेरी एवं कैरियर मार्गदर्शन के साथ-साथ अभ्यर्थियों को रोजगार मेले से होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस रोजगार मेले में 21 नियोक्ताओं ने भाग लिया। आवेदकों को नियोक्ता एवं नियोक्ता के प्रतिनिधि द्वारा उनके संगठन के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस रोजगार मेले में लगभग 700 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसमें 135 अभ्यर्थियों का चयन किया गया और 234 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए जिला नियोजनालय लातेहार द्वारा भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे नियोजनालय कार्यालय से जुड़कर रोजगार कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

इस रोजगार मेले में श्रम अधीक्षक, एमजीएनएफ एवं प्रोजेक्ट सहायकं भी उपस्थित रहे। साथ ही जिला नियोजनालय डालटनगंज के उच्च वर्गीय लिपिक, सुधेश कुमार मेहता एवं जिला नियोजनाल के सभी कर्मी उपस्थित थें।