Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

लातेहार: अवैध संबंध के शक में बेरहम पिता ने 10 माह की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला

Latehar News Mahuadanr News

लातेहार : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव में सोमवार की देर रात एक बेरहम पिता ने अपनी 10 माह की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। हालांकि घटना के बाद हत्यारे पिता दिलीप कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

बताया जाता है कि महुआटोली निवासी दिलीप कुजूर और कुंती मुंडा पिछले आठ साल से पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे। दोनों के दो बच्चे भी हुए। दूसरी बेटी का जन्म 10 महीने पहले हुआ था। लेकिन दूसरी बेटी के जन्म के बाद से ही दिलीप कुजूर को शक हो गया था कि कुंती का संबंध किसी और से है और दूसरी संतान किसी और पुरुष की है। इस बात को लेकर दिलीप और कुंती के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी बीच सोमवार की देर रात दिलीप शराब के नशे में घर आया और इसी बात को लेकर कुंती से झगड़ने लगा। झगड़े के दौरान अचानक दिलीप ने बगल में सो रही 10 माह की बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद कुंती मुंडा ने शोर मचाया तो वहां लोग जमा हो गये और दिलीप को पकड़ लिया।

इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Latehar News Mahuadanr News