Breaking :
||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिले भर में अवैध खनन के खिलाफ 45 जगहों पर एक साथ छापेमारी, 25 वाहन जब्त

एसडीओ, डीएमओ, डीटीओ, डीएसपी, सीओ एवं थाना प्रभारी द्वारा अंचलवार की गयी छापेमारी

लातेहार : जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा देर रात्रि बड़ी कार्रर्वइ की गयी। अवैध खनन को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा अलग-अलग अंचल में कुल 45 स्थलों पर एक साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त कुल 25 वाहनों को जब्त किया गया एवं चार मामलों में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। इस दौरान ट्रैक्टर में भरे गए बालू एवं कोयला को भी जब्त कर लिया गया।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

क्या है मामला

अवैध बालू खनन होने की सूचना लगातार मिल रही थी जिस पर उपायुक्त के द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की टीम को कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया, जिसके बाद जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा अंचलवार टीम गठित करते हुए छापेमारी आरंभ हुई। जिसमें बरवाडीह में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में कुल तीन स्थलों को निरीक्षण किया गया। जिसमें एक वाहन जब्त किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वही लातेहार अंचल में जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान तुबेद नदी के पास तीन वाहनों को जब्त किया एवं अवैध बालू को खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए औरंगा नदी में तीन स्थलों पर टेंच कटींग की गयी।

बालूमाथ अंचल में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं थाना पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। जहां अवैध कोयला खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की गयी। इस दौरान रात्रि में विभिन्न मुख्य सड़कों पर वाहनों की जांच की गयी। जहां अवैध कोयला लिए पांच वाहनों को जब्त किया गया।

चंदवा अंचल में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जहां एक टैक्टर एवं दो बाइक जप्त की गयी एवं अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया।

वहीं दूसरी ओर बालूमाथ में जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पइाधिकारी एवं अंचलाधिकारी छापेमारी हुई। जिसमें अवैध कोयला लिए पांच बाइक पर एक टन कोयला को जब्त किया गया एवं एक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी।

इसके अलावे बारियातू में दो स्थलों पर छापेमारी कर दो वाहन, छिपादोहर में दो वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान अवैध बालू को भी जब्त किया गया।

जिला खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई से मचा हड़कंप

अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन का लेकर जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा एक साथ की गयी छापेमारी से अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त माफिओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान पहली बार एक साथ कुल 45 स्थलों पर छापेमारी की गयी एवं 25 वाहनों को जब्त किया गया। जबकि अवैध बालू एवं कोयले की भी जब्ती की गयी। इस दौरान चार मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज करवायी गयी।