Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
झारखंडरांची

महाप्रबंधक ने किया रांची स्टेशन रिडेवलपमेंट कार्य व हटिया ओरगा सेक्शन का निरीक्षण

रांची स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाना है विकसित

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी एक दिवसीय रांची दौरे पर पहुंची और उन्होंने हटिया ओरगा सेक्शन का निरीक्षण किया। साथ ही रांची स्टेशन रीडिवेलपमेंट पर एक मीटिंग में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने रांची स्टेशन के पुनर्विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे निर्माण विभाग द्वारा बनाये रेलवे क्वार्टर का उद्घाटन भी किया।

महाप्रबंधक के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर रांची डिवीजन एवं निर्माण विभाग के भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि रांची रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट का कार्य मेसर्स राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें रांची स्टेशन के उत्तरी तथा दक्षिणी दोनों तरफ नये स्टेशन भवन का निर्माण किया जायेगा, फुट ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे और कई रेलवे क्वार्टर भी बनाये जायेंगे साथ ही साथ पार्किंग को भी डेवलप किया जायेगा।

जीएम ने यह भी कहा की वर्तमान समय में रेलवे में इन्फ्रास्ट्रक्चर एवम डेवलपमेंट पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि रांची स्टेशन रीडिवेलपमेंट का कार्य दक्षिण पूर्व रेलवे, निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें कुल 330 करोड रुपए का खर्च आयेगा रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में रांची स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।

हटिया ओरगा सेक्शन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओरगा, बानो, पाकरा आदि स्टेशनों का bhee निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।