Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार, 25 बाइक बरामद

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

छापामारी में शामिल पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत

लातेहार : एसपी अंजनी अंजन के दिशा निर्देश पर मनिका पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सरगना रामजीत कुमार उर्फ रंजीत कुमार पकरिया (पांकी, पलामू) और अमित कुमार साव (रतनपुर, पांकी, पलामू) को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर चोरी के 25 बाइक बरामद किया गया है।

बुधवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मनिका थाना क्षेत्र के बरबैया पिकेट में प्रतिनियुक्त एएसआई देवचंद हांसदा ने सैट जवानों के साथ बरबैया रोड पर 18 अप्रैल को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान बिना नंबर के एक बाइक को रोका गया। पुलिस द्वारा बाइक के कागजात मांगे जाने पर वह नहीं दिखा पाया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि बिना नंबर के बाइक को अमित चला रहा था। अमित से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बाइक चोरी का है और उसने रामजीत से खरीदा है। उसके पास और भी बाइक हैं। इसी सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल ने पहले अमित साव को रामजीत के गैरेज और टेंट हाउस बरबैया ले गया। जहां से पुलिस ने 8 चोरी की बाइक बरामद की। इसके बाद मनिका, लातेहार और पांकी, पलामू पुलिस ने संयुक्त रूप से दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 17 बाइक बरामद की है।

एसडीपीओ ने कहा कि पांकी पुलिस इस चोरी की घटना पर अलग से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि ये लोग 8-10 लड़कों का गिरोह बनाकर पलामू और लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 1 साल से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छापामारी दल की सक्रियता के कारण एक बड़े अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन करने में मनिका और पांकी थाना पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।

उन्होंने बताया कि छापामारी दल में इंस्पेक्टर सह प्रभारी मनिका थाना प्रभारी बबलू कुमार, एसआई गौतम कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार, एसआई राजकुमार तिग्गा, एएसआई देवचंद हांसदा और सैट के जवान मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि सभी छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी की हौसला अफजाई के लिए पुरस्कार की अनुशंसा की जायेगी। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।