Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: किड्जी प्री स्कूल के बच्चों ने मनायी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

बेहतर समाज निर्माण के मूल आधार हैं बाबा साहब अंबेडकर : सेंटर हेड

लातेहार : बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूरे जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला मुख्यालय के गायत्री नगर स्थित किड्जी प्री स्कूल में भी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी। बच्चों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर किड्जी प्री स्कूल के सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को इनके अथक संघर्ष, दृढ़ निश्चय और दूरदृष्टि से प्रेरणा लेनी चाहिए। जब हमारा समाज कुछ चंद लोगों के चंगुल में कैद था, वैसे विपरीत परिस्थितियों में भी समाज के निचले तबकों के संपूर्ण स्वतंत्रता के लिए बाबा साहब ने अथक संघर्ष किया। परिणामस्वरूप आज लोग अपनी आवाज को बुलंदी के साथ बोल पाते हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि जब एक ओर हमारे देश में ब्रिटिश हुकूमत कायम थी, वहीं दूसरी ओर शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे संसाधनों पर कुछ विशेष वर्गों का एकाधिकार था। बाबा साहेब ने मुश्किलों में जीवनयापन करते हुए 32 से ज्यादा डिग्रियां हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। हम सभी को इनके संघर्ष और विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए तभी एक बेहतर समृद्ध और विकसित भारत का निमार्ण संभव है ।

इस अवसर पर स्कूल परिसर में भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

मौके पर शिक्षिका पूजा कुमारी, अलका शर्मा, निहारिका सिंह, निधि कुमारी, अटेंडेंट सुमिता, सुचिता, आरती, गार्ड रोजलिन व मेड पूनम समेत कई अभिभावक उपस्थित थे।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0dGrBi7YfBAp2783Bo6SVmMHNEPiXYi8TByys4L2XRvbaCpaZBH3B34DgoMijc9xYl&id=100057428178737&mibextid=Nif5oz