Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
गारूपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ गारू जिप सदस्य की कार्रवाई, अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ा

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : जिले के गारू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध बालू परिवहन जोरों पर चल रहा है, जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। बालू के अवैध कारोबारियों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि वे दिन के उजाले में भी खुलेआम बालू ढोते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पूरे अवैध धंधे पर प्रशासनिक चुप्पी समझ से परे है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ गारू की जिला परिषद् सदस्य जीरा देवी एक्शन में हैं। जिसका ताजा उदाहरण कल यानी शनिवार को देखने को मिला है। जहां गारू प्रखंड के समोदटोला बालू घाट से अवैध रूप से बालू उठा रहे ट्रैक्टर (JH19C-4128) को जिप सदस्य ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय के पास से जब्त कर लिया। जबकि दूसरा वाहन बालू गिराकर फरार हो गया। जिप सदस्य जीरा देवी द्वारा जब्त वाहन की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी। जिसके बाद सीओ शंभू राम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। जानकारी ली और जब्त वाहन को अपने साथ ले गये।

जानकारी के अनुसार जब्त वाहन गोइंदी निवासी विजय प्रसाद का बताया जा रहा है। सीओ ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे व सरकार को राजस्व की हानि करते पकड़े गये वाहन के खिलाफ कार्रवाई की है।

इधर जिप सदस्य जीरा देवी ने कहा कि अवैध काम करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।