Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

लातेहार में लेपर्ड के हमले में अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

लातेहार : जिले के बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छेछा पंचायत के रहमत नगर में तेंदुए के हमले में एक अधेड़ की मौत हो गयी। बताया जाता है कि रविवार की सुबह वह शौच के लिए घर से निकला था, इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस जंगली जानवर ने अधेड़ व्यक्ति की जान ली है। मृतक की पहचान मुस्ताक खान (55 वर्ष) पिता स्व. रजाक खान के रूप में हुई है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, घटना की सूचना पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, बीडीओ राकेश सहाय व थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

घटना के करीब तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नतीजतन वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। सरकारी प्रावधान के तहत नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। बाद में विधायक रामचंद्र सिंह, बीडीओ राकेश सहाय व थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के आश्वासन व डीएफओ कुमार आशीष से फोन पर बात होने के बाद ग्रामीण शांत हुए। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।

मौके पर पहुंचे वनपाल शशांक शेखर पांडेय ने मृतक के परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी। विधायक व बीडीओ ने पीड़ित परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध कराया। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।