Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में बनेगा भव्य सूर्य मंदिर, 2 दिसंबर को होगा भूमि पूजन, तैयारियां शुरू

सूर्य मंदिर देव से लाये जायेगें मिट्टी व कुंड से पानी

लातेहार: जिला मुख्यालय के चाणक्यनगरी के औरंगा नदी तट में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. आगामी दो दिसंबर को इसके लिए भूमि पूजन किया जायेगा. इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भूमि के लिए सूर्यमंदिर, देव (बिहार) की मिट्टी एवं वहां के कुंड का पवित्र जल लाया जायेगा. इसके लिए मंदिर समिति के सदस्य आगामी 30 नवंबर को देव रवाना होगें.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होने बताया कि मंदिर का निर्माण कुल 20 डिसमिल भूमि पर कराया जायेगा. इसमें 17 डिसमिल जमीन सावित्री कुंवर पति स्व लक्ष्मण सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह व धमेंद्र सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. जबकि तीन डिसमिल जमीन पावर्ती कुंवर व स्व हरकेश यादव के वंशजों ने दान दिया है.

मंदिर के नीचे पूरा हॉल होगा. मंदिर के उपरी तल्ले में सात गुंबद होगें. सबसे बड़ा गुंबद 81 फीट का होगा. सिंह ने बताया कि 11 हजार रूपये अधिक दान देने वाले दान दाताओं का नाम शिलापट्ट में अंकित किया जायेगा. उन्होने मंदिर निर्माण के लिए तन मन व धन से सहयोग करने की अपील जिला वासियों से की.

भूमि पूजन कार्य में समाजसेवी अमरेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार महलका, शशिभूषण पांडेय, विगन प्रसाद, महेद्र प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद, अनिल कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष राजू यादव, गणेश राम, विनय प्रसाद, शुभम गुप्ता, जय शंकर पासवान, धीरज कुमार, निरंजन सिंह, विजय प्रसाद, अनिल प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद, संजय पांडेय, सुनील प्रसाद, नारायण राम, दिनेश महलका, सकेंद्र यादव, पंकज यादव, आयुष शौंडिक, लक्की पांडेय, सुमेर कुमार, बिट्टू साव व पीपी कुमार आदि सक्रिय हैं.