Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: नगर पंचायत की योजना में बाल मजदूरों से ठेकेदार करा रहा काम, अधिकारियों को नहीं लगी भनक

जुगनू/लातेहार

शिकायत पर पहुंची श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी ने मुंशी सोनू को लगायी फटकार

लातेहार : चटनाही में श्मशान घाट निर्माण के लिए बाल मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने श्रम अधीक्षक से की। तब श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी टीम के साथ शनिवार को निर्माण स्थल पर पहुंचीं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

टीम के पहुंचते ही निर्माण कार्य में लगे बाल मजदूर भागने लगे। जिस पर श्रम अधीक्षक ने काम करवा रहे मुंशी सोनू सिंह को फटकार लगायी। साथ ही सभी मजदूरों के बयान लेने के बाद कहा कि संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस श्मशान भूमि का निर्माण नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है। इस योजना की आधारशिला कई महीने पहले रखी गयी थी। श्मशान के निर्माण में ठेकेदार बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ाकर बाल मजदूरों से मेहनत करवा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि ठेकेदार बाल मजदूरों से काम करवा रहा है और जिला मुख्यालय में होने के बावजूद विभागीय अधिकारी इस निर्माण कार्य को नहीं देख पाये।

उधर, बाल मजदूरों को ट्रक में ईंटें उतारते देख श्रम अधीक्षक भड़क गये और ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। बाल मजदूरों ने श्रम अधीक्षक को बताया कि वह खेलारी से ईंट ला रहे हैं। पढ़ाई के बाद खाली समय मिलने पर ही मजदूरी करते हैं। इस पर श्रम अधीक्षक ने सभी बच्चों का नाम पूछकर छोड़ दिया।

इस मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, रंजीत कुमार, चाइल्ड लाइन के आशुतोष कुमार व अन्य मौजूद रहे।