Breaking :
||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार के व्यापारी हुये एकजुट, चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन, सुशील अग्रवाल अध्यक्ष व रामनाथ अग्रवाल बने सचिव

व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन

लातेहार : रविवार को स्थानीय परिषदन भवन में एक बैठक आयोजित कर लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अति​थि फेडेरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर कुमार मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा व अमित शर्मा, महासचिव अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी एवं रांची नगर निगम चेयरमैन अमित किशोर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में सर्वसम्मति से लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल व सचिव रामनाथ अग्रवाल को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद व प्रमोद प्रसाद को बनाया गया है. सह सचिव सुनील कुमार व प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष निर्मल महलका प्रवक्ता डा विशाल शर्मा व सह प्रवक्ता निर्दोष कुमार को बनाया गया है.

अ​धिवक्ता राजीव रंजन कुमार पांडेय को कानूनी सलाहकार बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्यों में विष्णु देव प्रसाद, रमेश प्रसाद, रंजन प्रसाद, अनिल कुमार, द्वारिका अग्रवाल, पपन अग्रवाल, विनोद प्रकाश मल्लान, नरेश अग्रवाल, अनूप महलका, आशीष कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद व प्रीतम कुमार गुप्ता को शामिल किया गया है.

बैठक में असीम कुमार बाग, राजू रंजन प्रसाद, श्याम अग्रवाल, अनिल कुमार, कृष्णा गोयल, अनूप कुमार, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, दिनेश कुमार महलका व सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

आपको बता दें कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स व्यापारिक संगठनों का एक संघ है। जो व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर संघर्ष करता है।