Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
बिहार

Bihar News: दहेज कम मिलने से नाराज पति ने गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर कर दी हत्या

नवादा : नवादा में दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक गर्भवती महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी. ससुराल वाले महिला के मायके वालों से दहेज की मांग कर रहे थे। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझावे गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद महिला का पति समेत अन्य ससुराल वाले घर से फरार हो गये हैं।

मृतक महिला की पहचान मांझावे गांव निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोधिया गांव निवासी अवधेश यादव ने वर्ष 2011 में अपनी पुत्री सुनीता का विवाह मांझावे गांव निवासी योगेंद्र यादव के साथ धूमधाम से किया था। शादी के कुछ महीने तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में सुनीता का पति व उसके परिजन दहेज में और पैसों की मांग करने लगे। इसी बीच सुनीता ने एक बेटी को भी जन्म दिया।

पति व ससुराल वाले लगातार माता-पिता पर पैसे के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन सुनीता के पिता अवधेश यादव दहेज में और पैसा देने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए उन्होंने और दहेज देने में असमर्थता जतायी। इससे गुस्साए सुनीता के पति व उसके परिजनों ने 7 माह की गर्भवती सुनीता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद ससुराल के सभी लोग घर से फरार हो गये हैं।

मृतका के पिता ने सुनीता के पति व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मायके वालों के बयान के आधार पर ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।