Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Saturday, April 27, 2024
झारखंड

किसान की गर्भवती बेटी को ट्रैक्टर से कुचलने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

हजारीबाग के इचाक में रिकवरी एजेंटों की बर्बरता के खिलाफ शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नूरा रोड स्थित महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के पास लोगों ने मोनिका के पार्थिव शरीर के साथ प्रदर्शन किया।

इधर, मामले के आरोपी समेत महिंद्रा फाइनेंस के कर्मचारी व अधिकारी शुक्रवार को कार्यालय बंद कर गायब रहे।

आपको बता दें कि गुरुवार को एक किसान से ट्रैक्टर की बकाया किस्त की वसूली के दौरान उसकी तीन माह की गर्भवती बेटी मोनिका को वसूली एजेंट ने उसी ट्रैक्टर ने कुचल कर मार डाला था।

किसान मिथिलेश मेहता ने महिंद्रा फाइनेंस के रोशन सिंह के खिलाफ बेटी मोनिका की मौत पर फाइनेंस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इधर धरना के दौरान मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि अगर कंपनी के लोग भागते रहे तो यहां के जनप्रतिनिधि सामूहिक रूप से उग्र विरोध करेंगे। उन्होंने पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की।

मोनिका का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ससुराल में किया गया। गर्भवती होने के कारण पति कुलदीप की जगह उसके ससुर झमन प्रसाद मेहता ने आग लगा दी। इस दुखद अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

मोनिका की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लोग नाराज भी हैं। सदर विधायक मनीष जायसवाल का कहना है कि ऐसे लोगों को रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी है। कानून को हाथ में लेकर अगर कोई जमा करने जाता है तो वह बिना किसी सूचना के किसी ग्राहक तक कैसे पहुंच जाता है।

गौरतलब है कि इस तरह की वसूली पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इसके बाद भी कंपनी के लोग कैसे काम करते हैं?

रास्ते में किसी की गाड़ी ले जाना, जबरन वसूली करना गुंडागर्दी नहीं तो और क्या है। उन्होंने कहा कि पुलिस मोनिका की हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, नहीं तो हम उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

वहीं सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। सभी आरोपितों को तत्काल जेल भेजा जाए। पुलिस को गिरफ्तार करें और आरोपी को शीघ्र सुनवाई के तहत सजा दिलवाएं।