Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

महुआडांड़ में अगले आदेश तक डायमंड रिंग्स व महाराजा मिक्सर की खरीद बिक्री पर पाबंदी

लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड के परसाही गांव के दो बच्चों की पैकेट बंद खाद्य सामग्री खाने से मौत हो गई है, बाकी दो का इलाज चल रहा है। इन बच्चों के माता-पिता ने बताया कि डायमंड रिंग्स और महाराजा मिक्सर जैसे पैकेज्ड फूड आइटम्स के सेवन से उनके बच्चों की तबीयत खराब हो गई। दोनों खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

इस संबंध में महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ज्ञापन क्रमांक 90 एवं दिनांक 8/6 2022 में निर्देश जारी किया गया है कि महुआडांड़ अनुमंडल क्षेत्र के समस्त नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य विक्रेताओं एवं व्यापारियों को सतर्कता हेतु निर्देशित किया जाता है कि डायमंड रिंग्स और महाराजा अगले आदेश तक मिक्सर को न तो खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। खरीद-बिक्री करते पाए जाने पर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वही दूसरा पत्र जारी कर कहा गया है कि अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत विशेष निगरानी रखने के लिए आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वह पैकेटबंद खाद्य सामग्री का उपयोग एक्सपायरी डेट और पैकेज्ड की आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद ही सुनिश्चित करें।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके साथ ही सभी थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि जांच के दौरान नकली खाद्य पदार्थों की समाप्ति तिथि या भंडारण और बिक्री के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सामग्री एफएसएसआई मानक के अनुसार बेची जाए। फिर संबंधित विक्रेताओं से संपर्क किया जाएगा। संबंधित धाराओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसे गंभीरता से लेने की बात कही जा रही है। साथ ही जरूरी निर्देशों को समझने को भी कहा है।