Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
झारखंड

सरकारी स्कूलों का बदलेगा समय, शिक्षा मंत्री को भेजा गया प्रस्ताव

राज्य में सरकारी स्कूल के समय के संचालन में बदलाव किया जायेगा. राज्य में गर्मी बढ़ने व शिक्षक संगठनों के आग्रह के बाद शिक्षा विभाग ने समय में बदलाव का निर्णय लिया है. स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर तैयार किये गये प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री के पास भेजा गया है. शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद विभाग आदेश जारी करेगा.

वहीं शिक्षक संगठनों ने सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक कक्षा संचालन की मांग की है. इससे पहले विभाग द्वारा एक अप्रैल से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. अभी शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप विद्यालय सुबह सात से एक बजे तक संचालित किया जा रहा है. अब एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें :- सरकार का आदेश नहीं मानने वाले प्राइवेट स्कूल पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव में इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि बच्चों को शैक्षणिक कार्य के लिए पर्याप्त समय मिले. स्कूलों में छुट्टी का समय घटाये जाने की संभावना है. एेसे में स्कूलों में एक बजे से पहले ही छुट्टी हो सकती है. हालांकि शिक्षकों को छह घंटे तक विद्यालय में रहना होगा. बच्चों की छुट्टी के बाद शिक्षक स्कूल से जुड़े अन्य शैक्षणिक कार्य करेंगे.

30 जून तक के लिए होगा बदलाव

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन 30 जून तक के लिए किया जायेगा. राज्य में एक अप्रैल से 30 जून तक प्रात:कालीन स्कूल का संचालन किया जाता है. शिक्षक संगठनों द्वारा सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक कक्षा संचालन की मांग की जा रही है. शिक्षा विभाग का कहना है कि कोविड के कारण विद्यालय पिछले दो वर्ष से बंद हैं. ऐसे में पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए निरंतर कक्षा संचालन आवश्यक है.

तीसरे शनिवार को मिलेगी छुट्टी

राज्य के सरकारी स्कूलों में अब प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को अवकाश रहेगा. इसके लिए भी शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय होने की संभावना है.

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सरकारी स्कूलों का समय