Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
झारखंड

गुमला: JJMP ने अपने पूर्व सदस्य के परिवार पर किया हमला, पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत

गुमला : गुमला में उग्रवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी सुकरा उरांव की हत्या का बदला लेने के लिए महिला और बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि एक बच्चा समेत दो लोग घायल हो गए हैं। घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल गांव के कंचन मोड़ के पास की है।

मृतकों की पहचान संगठन के पूर्व सदस्य अमरजीत लकड़ा की पत्नी और तीन साल के बच्चे के रूप में हुई है। महिला का नाम नेहा नीति लकड़ा (30 वर्ष) है, बेटी का नाम अनन्या लकड़ा (3 वर्ष) है। जबकि हमले में बेटे अनुज लकड़ा और अमरजीत घायल हो गए हैं।

अमरजीत पर सुकरा उरांव की हत्या का आरोप था। तभी से यह उग्रवादी संगठन के निशाने पर था। बताया जा रहा है कि जेजेएमपी के पूर्व सदस्य और उसके परिवार पर बीती रात हमला किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात जेजेएमपी उग्रवादियों को भनक लगी कि अमरजीत गांव में है। इसके बाद उग्रवादी उसकी हत्या करने गांव पहुंचे। अमरजीत को गांव में उग्रवादियों के आने की सूचना मिली थी। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर भागने लगा। इस दौरान उग्रवादियों ने उन्हें घेर लिया और पूरे परिवार पर एक साथ हमला कर दिया।

गोली लगने से पत्नी और बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 साल का बच्चा घायल है। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान अमरजीत को भी पीठ में गोली लगी है। वह किसी तरह जानवाल गांव के एक घर में छिप कर जान बचाई। पुलिस घायल अमरजीत की तलाश कर रही है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *