Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
बिहार

बिहार : ड्राई बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन जिलों में 19 लोगों ने गंवाई जान

जहरीली शराब

पटना : बिहार में इस बार होली में शराबबंदी के दावों की पोल खुल गई है। इधर, बिहार के विभिन्न जिलों से शराबबंदी के बावजूद करीब 19 लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है। भागलपुर, बांका और मधेपुरा में कई लोगों ने अपनी जान ले ली। शराब पीने से सभी की मौत हो गई।

हालांकि, आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। भागलपुर के अंदर 7 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है, जबकि बांका में 8 और मधेपुरा में 4 लोगों की मौत हुई है।

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोगों में एक जैसे लक्षण दिखे। सभी को पेट दर्द, उल्टी और आंखों की रोशनी जाने की शिकायत थी। कुछ लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जबकि कुछ को भागलपुर रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई।

भागलपुर जिले में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मौत शराब पीने से हुई है। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। विवि क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में पांच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसमें एक की शनिवार शाम और चार की रविवार सुबह मौत हो गई। इसके अलावा नारायणपुर प्रखंड में भी दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एक की शनिवार शाम को और दूसरे की रविवार की सुबह मौत हो गई। जबकि चार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में चार लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मौत जहरीली शराब के नशे मेंपीने से हुई है। सूत्रों की मानें तो होली के दौरान जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार हो गए थे। जिन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। तीनों मृतक गांव दिघी के रहने वाले हैं जबकि एक मुरलीगंज मैं बाजार के वार्ड 9 का रहने वाला है। हालांकि पुलिस और परिजन शराब से हुई मौत से इनकार कर रहे हैं। लेकिन पुलिस ने आनन-फानन में हर शव को रात के अंधेरे में जला दिया।

image – file photo


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *