Breaking :
||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल
Wednesday, May 1, 2024
गारूलातेहार

माले विधायक विनोद सिंह ने सदन में उठाया आदिवासी युवक की पिटाई का मामला, संबंधित पुलिसकर्मियों पर की कारवाई की मांग

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने नक्सलियों का मददगार बताकर कुकु गांव निवासी 42 वर्षीय आदिवासी किसान अनिल सिंह की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पिटाई से अनिल सिंह के शरीर के पिछले हिस्से में चोट के गहरे निशान पड़ गये थे। .

पुलिस की इस कारवाई से जहाँ ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वही सामाजिक, राजनीतिक समेत अन्य लोग भी इस कारवाई की कड़ी निंदा कर रहे है.

इधर, इस मामले को लेकर माले विधायक विनोद सिंह ने सदन में सवाल उठाया है. विधायक श्री सिंह ने कहा पुलिस बेवजह आदिवासी किसान अनिल सिंह को घर से उठाकर थाने ले जाती है और वहाँ नक्सलियों का सहयोगी बताकर उसे बड़ी बेरहमी से पिटाई करते हैं और बाद में यहकर छोड़ देते हैं कि गलती से तुमको उठाकर ले आये है. थानाध्यक्ष पीड़ित से यह कहते है कि पिटाई की बात किसी से मत कहना तुम्हे दवा का पैसा मिल जाएगा।

श्री सिंह ने कहा इसी गारू थाना क्षेत्र के गनईखाड़ में सुरक्षा बलों ने गलती से आदिवासी युवक ब्रह्मदेव सिंह की हत्या कर दी थी. उस मामले की भी अबतक जांच पूरी नही हुई है और न ही किसी पर कारवाई हुई है. और अब यह दूसरी घटना हुई है.

अखबार में अनिल सिंह की लहूलुहान तस्वीर छपी है. सरकार तत्काल इस पूरे मामले पर कारवाई करे साथ ही पीड़ित को मुआवजा दे। और तत्काल थाना प्रभारी पर कठोर कारवाई करे। बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर एक जांच टीम का गठन किया है, जो इस मामले की जांच कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *